¡Sorpréndeme!

PM Modi speaks to young entrepreneurs for startup india

2018-06-06 1,729 Dailymotion


प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा उद्यमियों से बात की। स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित करने वाले युवा उद्यमियों से उन्होंने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। उन्होंने कहा, 'हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स ना केवल बड़े शहरों में शुरू हो रहे है बल्कि छोटे शहर और गांव भी स्टार्टअप्स अग्रणी केंद्रों के रूप में उभर रहे हैं।

https://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-speaks-to-young-entrepreneurs-for-startup-india-1998700.html