¡Sorpréndeme!

Terror & talks cannot go hand in hand- Nirmala Sitharaman on ceasefire violation

2018-06-05 3,353 Dailymotion

पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सख्त अंदाज में भारत का रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने पाकिस्तान को साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा कि हम संघर्ष विराम का सम्मान करते हैं लेकिन हमें उकसाया गया तो हम जरूर जवाब देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते।

https://www.livehindustan.com/national/story-defense-minister-nirmala-sitharaman-warns-pakistan-for-ceasefire-violation-slams-congress-over-rafale-deal-1996968.html