shamli child died after wrong treatment
शहर के मोहल्ला राजोवाला में झोलाछाप चिकित्सक के गलत उपचार से मासूम बच्चे की मौत हो गई। पीड़ितों ने झोलाछाप डॉक्टर के यहा पहुंचकर हंगामा किया। इस पर झोलाछाप डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए एक मकान में घुस गया लेकिन लोगों ने उसे बाहर निकालकर फिर पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। परिजनों व मोहल्ले वालों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं मोहल्ले के मौजिज लोगों ने पीड़ित पक्ष व झोलाछाप डॉक्टर के बीच समझौता करवा दिया।