कोल्हान को अलग राष्ट्र मानते हुए उसका का झंडा फहराने के मामले में राष्ट्रद्रोह के आरोपी रामो बिरुवा को आखिरकार शुक्रवार को चाईबासा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिरुवा को चाईबासा के एसपीजी मिशन स्कूल पास स्थित एक मकान से डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय की अगुवाई वाली टीम ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/jamshedpur/story-accused-of-sedition-ramo-birua-arrested-in-chaibasa--1990981.html