Farmers are agitating in other parts of the country, including Madhya Pradesh. Farmers will did not sell their products for the next 10 days, demanded better price and loan waiver, have shed the state government. This protest of farmers is going to last for 10 days. Let's know what the demands of the farmers are and what are the recommendations of Swaminathan Commission
मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं। फसल की बेहतर कीमत और कर्जमाफी की मांग को लेकर अपने अपने उत्पादों को अगले 10 दिन तक न बेचने वाले किसानों ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है । किसानों का ये प्रदर्शन पूरे 10 दिन तक चलने वाला है । आइए जानते है कि किसानों की मांगे क्या है और क्या हैं स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशें