A girl molested in hospital in Agra
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़ पर बवाल हो गया। आरोप है कि कंपाउंडर ने अश्लील हरकत की। युवती द्वारा विरोध करने पर भी कंपाउंडर नहीं माना और उससे छेड़छाड़ करता रहा। हॉस्पिटल के अन्दर हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हंगमा होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पवन चाहर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा की है। पुलिस ने घटना की हकीकत जानने में इतना समय लगा दिया कि तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती है।