¡Sorpréndeme!

सरकारी बंगला बचाने के लिए अब मुलायम सिंह यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

2018-05-28 1 Dailymotion

बात करते हैं मुलायम सिंह यादव के बंगला मोह की। लखनऊ का सरकारी बंगला खाली न करना पड़े, इसके लिए यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुलायम ने याचिका देकर लखनऊ के 5 विक्रमादित्य मार्ग वाला बंगला खाली करने के लिए दो साल की मोहलत मांगी है। मुलायम ने याचिका में कहा है कि रिहाइश की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए वक्त चाहिए। मुलायम ने अपनी बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का हवाला दिया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ही पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश दिया है। राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने बंगला खाली करना शुरू भी कर दिया है। मुलायम के पुत्र और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुरक्षा का हवाला देते हुए यूपी सरकार से पहले ही दो साल की मोहलत मांग रखी है। वहीं मुलायम शुरू से बंगला बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। उन्होंने बंगला बचाने के लिए सीएम योगी से भी मुलाकात की थी लेकिन योगी ने साफ कह दिया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, हम कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद मुलायम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।