¡Sorpréndeme!

UK Board result 2018 Divyanshi Raj tops Uttarakhand Class 12th exams

2018-05-26 14 Dailymotion

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में इंटरमीडिएट में ऊधमसिंह नगर की दिव्यांशी राज ने टॉप किया है। आरएलएस चौहान इंटर कॉलेज की दिव्यांशी राज ने 98% अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब दिव्यांशी आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। दिव्यांशी ने बताया कि उसे अच्छे नंबर की तो उम्मीद थी, लेकिन स्टेट टॉप कर जाएगी ये नहीं सोचा था।
https://www.livehindustan.com/career/story-uk-board-result-2018-divyanshi-raj-tops-uttarakhand-class-12th-exams-1979439.html