¡Sorpréndeme!

जयंत चौधरी ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- मैं पैर छू रहा हूं योगी जी को क्यों खुजली हो रही है?

2018-05-25 517 Dailymotion

kairana by election jayant chaudhary controversial statement on cm yogi adityanath

यूपी के जिले शामली के कैराना लोकसभा उपचुनाव में जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। साथ ही एक दूसरे की खिल्ली भी उड़ा रहे हैं जहां योगी ने आरएलडी के जयंत चौधरी को घर-घर जाकर भीख मांगने की बात कही वहीं जयंत चौधरी ने ने योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा मैं तो अपने लोगों में भीख मांगूंगा और बुजुर्गों के पैर भी पकडूंगा योगी जी को क्यों खुजली है?

जयंत चौधरी ने कहा कि, अगर बीजेपी चुनाव से पहले योगी को सीएम का उम्मीदवार बनाते तो चुनाव के नतीजे कुछ और होते। चौधरी जयंत ने कहा इस चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी आंख खुल जाएगी कभी हिंदू मुस्लिम को लड़ाने की बात नहीं करेंगे अब 10 दिन से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन अमित शाह 28 तारीख तक रुक जाने की बात कह रहे हैं क्योंकि 28 को कैराना उपचुनाव निपट जाएंगे फिर रात गई बात गई।