आज का सवाल है क्या 2019 में मोदी सरकार की वापसी नहीं हो रही। ये बातें विपक्ष के नेता कह रहे हैं। मोदी को हराने के लिए आज वो जोड़ी कर्नाटक के मंच पर दिखी जिसे पिछले कुछ दशकों से भारतीय राजनीति में असंभव माना जा रहा था। जैसे अखिलेश-मायावती एक मंच पर अगल-बगल में बैठे। लेफ्ट और ममता एक मंच पर आ गए। केजरीवाल और कांग्रेस एक मंच पर आए। आप कह सकते हैं कि मोदी ने कई नई सियासी जोड़ी बना दी है। लेकिन ये जोड़ियां 2019 में मोदी को कितना डैमेज करेगी। ये बड़ा सवाल है। आज कर्नाटक में 11 दल एक साथ मंच पर आ गए। कहा जा रहा 10 से ज्यादा छोटे-छोटे दल बाहर लाइन में हैं। अगर इन सभी दलों को मिला दिला जाए तो इन सबका वोट शेयर 64% के आस पास हो जाता है। जबकि बीजेपी समर्थित एनडीए का 36%। फिर क्या होगा? बीजेपी इससे निपटने के लिए क्या करने जा रही है ? ये सारे सवाल का जवाब बाद में पहले कर्नाटक का मंच।