Aligarh police kill 50 thousand prize gangster in encounter
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुख्यात छहमार गैंग का सरगना 50 हजार का इनामी भीका पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग किए हुए है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश भीका पर अलीगढ़ और कासगंज से 25-25 हजार का इनाम था। इसी गैंग के तीन साथियों को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। भीका उस रात बच निकलने में सफल रहा था। उस पर सौ हत्याओं का आरोप है।
मुठभड़े अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के घरबरा गांव के यमुना कटरी के जंगल में हुई है। पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश भीका को गोली लग गई। गैंग के सरगना को घायल देखकर उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। उसे गंभीर हालत में पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई है। जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया।