¡Sorpréndeme!

हिंद की जांबाज बेटियां; 55 फीट की बोट पर 254 दिन तक समंदर में सफर

2018-05-21 6 Dailymotion

समंदर की उफनती लहरों से टकराने का माद्दा है उनमें। विशाल महासागर के हर जोखिम को पार करने का हौसला है उनमें। खुद पर भरोसा, संकल्प, जिद और हिम्मत की बेमिसाल मूरत है वो। जीं हा हम बात कर रहे है भारतीय नौसेना की उन 6 जाबांज महिला नौसैनिकों की जिन्होने एक साल पहले खतरों से भरे समुद्री रास्ते से धरती को नापने का इरादा किया, कदम बढाएं और आज हिन्द की वो जाबांज बेटियां समंदर को जीत कर वापस अपनी सरजमी पर आ गई। 254 दिनों का कैसा रहा सफर. कैसी रही चुनौतियां. इसी पर है हमारी आज की स्पेशल रिपोर्ट।