¡Sorpréndeme!

जहानाबाद: लड़की से छेड़खानी का दो वीडियो सामने आया

2018-05-21 44 Dailymotion

हार के जहानाबाद के बाद गया में लड़की से छेड़खानी का दो वीडियो सामने आया है. पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कुछ मनचले एक लड़की को छेड़ते दिख रहे हैं. लड़की रहम की गुहार लगा रही है कि लेकिन मनचलों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. वो ना सिर्फ लड़की से बदसलूकी कर रहे हैं. बल्कि उनसे छेड़खानी भी कर रहे हैं, वहीं एक बुजर्ग लड़की के दोस्त से पूछता है कि वो लड़की का क्या लगता है. जैसे ही लड़का ये कहता है कि वो उसका भाई है. बुजुर्ग उसपर टूट पड़ता है और उसे बेरहमी से पीटता है, गया के वजीरगंज इलाके का ये वीडियो 18 मई का है.