¡Sorpréndeme!

यूपी में बदमाशों की खैर नहीं, क्योंकि अब कप्तान साहब ने कस ली है कमर!

2018-05-20 3 Dailymotion

यूपी में आए दिन कोई ना कोई वारदात की कहानी सामने आती रहती है....रात का अंधेरा छाते ही यूपी की सड़कों पर निकलने से डर लगता है....क्योंकि रात गहराते ही बदमाश शहर में निकल पड़ते हैं....ड्युटि पर तैनात पुलिसवालों को भी आपने कई बार रात में उगाही करते हुए देखा होगा....लेकिन अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे बदमाशों और उगाही करने वाले पुलिसवालों की खैर नहीं....क्योंकि अब कप्तान साहब ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए कमर कस ली है......कैसे देखिए ये रिपोर्ट