Tractor fall on track on Mathura Junction
मथुरा। यूपी में मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 के रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर चल रहे कार्य के लिए लगाया ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म संख्या 2 के ट्रैक पर गिर गया। जिस समय ट्रैक्टर गिरा वहां से कुछ सेकंड पहले ही महाकौशल एक्सप्रेस निकली थी।
मथुरा जंक्शन पर 48 घंटे में दूसरा हादसा हुआ। यहां प्लेटफॉर्म संख्या 2 के रेल ट्रैक पर वहां कार्य कर रहा ट्रैक्टर रेल ट्रैक पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि जिस समय ट्रैक्टर ट्रैक पर गिरा उस समय वहां से कुछ सेकंड पहले ही दिल्ली के लिए महाकौशल एक्सप्रेस गुजरी थी अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। घटना को देख रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर रेलवे द्वारा स्लीपर बदलने का कार्य कराया जा रहा है जिसके लिए ट्रैक्टर और आदि उपकरण प्लेटफॉर्म पर रहते हैं। संस्था मानकों को ताक पर रखते हुए कार्य करा रही है। आज दोपहर 12 बजे के करीब ट्रैक्टर प्लेटफार्म संख्या दो की रेल की लाइन पर गिर पड़ा इसे देख हड़कंप मच गया।