एग्जाम में जब बच्चों के अच्छे नंबर आते हैं और वो टॉप करते हैं तो हर मां-बाप खुशी-खुशी मिठाईयां बांटते हैं। लेकिन एक पिता ने इसके बिल्कुल उलट किया। एक पिता का बेटा 10वीं के एग्जाम में फेल हो गया तो उसे डांटा नहीं, बल्कि पार्टी दी गई। बाप-बेटे ने मिलकर जश्न मनाया। क्या है अब इसका सच, ये आपको रिपोर्ट में दिखाते हैं।