¡Sorpréndeme!

बेटे के एग्जाम में फ़ैल होने पर पिता के जश्न का सच: Viral Vishesh

2018-05-17 6 Dailymotion

एग्जाम में जब बच्चों के अच्छे नंबर आते हैं और वो टॉप करते हैं तो हर मां-बाप खुशी-खुशी मिठाईयां बांटते हैं। लेकिन एक पिता ने इसके बिल्कुल उलट किया। एक पिता का बेटा 10वीं के एग्जाम में फेल हो गया तो उसे डांटा नहीं, बल्कि पार्टी दी गई। बाप-बेटे ने मिलकर जश्न मनाया। क्या है अब इसका सच, ये आपको रिपोर्ट में दिखाते हैं।