¡Sorpréndeme!

इंसानों की बस्तियों पर जानवरों का कब्ज़ा

2018-05-17 6 Dailymotion

जरा सोचिए अगर जानवर जंगल से निकल कर शहरों में घुस आएं तो फिर इंसान कहां जाएं. हिंदुस्तान के एक दो नहीं बल्कि कई शहरों का इन दिनों यही हाल है. जानवर शहरों में घुस आए हैं और उनके निशाने पर हैं इंसान. आलम ये है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर लग रहा है. सबसे पहले आपको दिखाते हैं गुजरात के एक शहर का हाल. जहां हर इंसान बिगड़ैल बंदर के आतंक से है बेहाल.