Police caught thief with wife in Kanpur
कानपुर। यूपी के कानपुर में नौबस्ता में बीती 10 तारीख को घर में घुसकर लूटपाट और विरोध करने पर पति-पत्नी को गम्भीर रूप से घायल करने के मामले का नौबस्ता पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने खुलासा करते हुये 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि पकड़ा गया अवरेन्द्र मुख्य रूप से ग्वालियर का रहने वाला है और कानपुर में किराये का मकान लेकर अपनी पत्नी पूजा के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अरवेन्द्र पूरे दिन घर में रहता था और रात को 11 बजे घर से अकेला निकलता था, सुबह 5 बजे घर वापस आ जाता था। इस दरम्यान वो खाली मकानों को अपना निशाना बनाता था।
पुलिस ने बताया कि अरवेन्द्र के ऊपर कानपुर में आधा दर्जन थानों में चोरी के केस दर्ज हैं। पुलिस ने अरवेन्द्र समेत उसके साथी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो सुनारों को भी जेल भेजा है । पुलिस ने पकड़े गये चोर के पास से आधा किलो सोना , 15 किलो चांदी, कैश , तमंचा, चोरी की बाइक बरामद की है।