victim family blame bhu administration demanding for money postmortem
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, इस बीच मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पोस्टमॉर्टम के बदले उनसे 200 रुपए मांगे जा रहे हैं। परिजनों की शिकायत के बाद स्वीपर बनारसी को जिलाधिकारी ने निलम्बित कर दिया है।
हादसे के बाद कबीर चौरा अस्पताल में लोग अपने परिजनों को तलाश करते रहे। लोगों की मानें तो अस्पताल में उन्हें कोई सही जानकारी देने वाला नहीं मिला। इस दौरान अपनो को ढूंढते हुए हैरान और परेशान दिखे परिजन। बता दें कि चंदन की मां शांति देवी बनारस के डीआरएम के बंगले में काम करती थी।