¡Sorpréndeme!

हरदोई में महिला को बुरी तरह पीटा, गोद में उठाकर पुलिस के पास ले गया बेटा

2018-05-15 35 Dailymotion

A woman beaten badly in Hardoi

बघौली थाना क्षेत्र में एक महिला को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया। मामला थाना क्षेत्र के नीभी गोंडा का है। यहां 45 साल की बन्नो को उसी की गांव की गुड्डी, अनीशा, रहीम, सोनी व शेरू ने इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गई। घायल अवस्था में परिजन उसको लेकर थाने पहुंचे जहां से थाने से उसे भगा दिया गया। इसके बाद गोदी में उठाकर घायल अवस्था में ही परिजन एएसपी के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। महिला का आरोप है कि घर में गेहूं बेचकर रखे हुए 21, 000 भी लोग उठा ले गए हैं। मामले में कार्रवाई के निर्देश बघौली पुलिस को दिए गए हैं। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गेहूं पर से साइकिल गुजरने को लेकर विवाद हुआ जिस पर मारपीट हुई इसमें पीड़ित महिला की तरफ से शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है।