¡Sorpréndeme!

वकील दूल्हा कर रहा था शादी, पहली पत्नी ने मंडप में पहुंचकर भिजवाया जेल

2018-05-12 309 Dailymotion

A groom is behind bars after he tried second marriage in Meerut

मेरठ। पत्नी से चोरी-छिपे दूसरी शादी कर रहे एक शख्स को हवालात की हवा खानी पड़ी। पत्नी ने पहले एक सामाजिक संस्था और पुलिस की मदद से उसकी शादी रुकवाई। इसके बाद आरोपित पति को पुलिस से पकड़वाया भी। पहली पत्नी के परिजनों और सामाजिक संस्था के लोगों ने नौचंदी थाने से लेकर आरोपित वकील के घर तक खूब बवाल काटा। उधर, जैसे ही दूसरी युवती के परिजनों को पहली शादी के बारे में पता चला तो वह भी आरोपित वकील के खिलाफ एफआईआर की तैयारी में जुट गए।

नौचंदी इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला ने बताया कि माजिद वकील को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही। चोरी-छिपे दूसरी शादी कर रहे सेल टैक्स के एक वकील को हवालात की हवा खानी पड़ी।