¡Sorpréndeme!

BJP की जीत के लिए महंत ने शुरू की अग्नि तपस्या

2018-05-11 452 Dailymotion

Agni austerity started by Mahant to win BJP

शामली। कैराना उप चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो रही है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने के लिए एक नाथ संप्रदाय के महात्मा ने अग्नि तपस्या शुरू की है। महात्मा का दावा है कि कैराना चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीत हासिल करेगा। महात्मा ने दावा किया कि इससे पहले भी उनकी तपस्या सफल रही है। महात्मा की मानें तो वो योगी आदित्यनाथ के मठ से जुड़े हुए हैं और इसी कारण बीजेपी को विजय बनाने के लिए अग्नि तपस्या कर रहे हैं।