¡Sorpréndeme!

सोनम कपूर की शादी में सलमान ने इस एक्टर को किया इग्नोर

2018-05-11 2 Dailymotion

सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन पर सलमान खान ने जमकर डांस किया था जिसमें उनके साथ शाहरुख़ भी नज़र आए. लेकिन सलमान ने एक एक्टर को बिलकुल भी भाव नही दिया. ये बात आपने नोटिस की हो या नही लेकिन यह बात सच है और ये और कोई नही बल्कि सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर है जिनको सलमान ने बिल्कुल भी भाव नही दिए. जी हाँ जहाँ अर्जुन कपूर सलमान के आने से पहले खूब मस्ती कर रहे है वही उनके आने बाद वो ग़ायब से हो गये.