¡Sorpréndeme!

नेपाल दौरे पर जाएंगे PM, जनकपुर-अयोध्या बस की हो सकती है शुरुआत

2018-05-10 4 Dailymotion

कल से शुरू हो रहे पीएम मोदी के नेपाल दौरे की। कल से मोदी का दो दिवसीय नेपाल दौरा शुरू हो रहा है।कर्नाटक में जब शनिवार को जब मतदान हो रहा होगा तब पीएम मोदी नेपाल में होंगे। पीएम के तौर पर उनका ये तीसरा नेपाल दौरा है। अप्रैल में नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली दिल्ली आए थे और उन्होंने मोदी को नेपाल आने का न्यौता दिया था। मोदी के दौरे को लेकर नेपाल में जबर्दस्त तैयारियां की गई हैं। मोदी का ये दौरा कूटनीतिक से ज्यादा धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व का माना जा रहा है। नेपाल के पीएम कल जनकपुर में पीएम मोदी की आगवानी करेंगे। मोदी जनकपुर के राम जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे और यहां करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी सीता की जन्मस्थली जनकपुर से राम जन्मभूमि अयोध्या तक बस सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद जनकपुर के बारहबीघा में वो एक सभा भी करेंग। राम जानकी मंदिर के बाद मोदी मुक्तिनाथ मंदिर भी जाकर पूजा मोदी। दो दिनों के दौरे में मोदी नेपाल के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे। मोदी पनबिजली परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी के दौरे को लेकर नेपाल में कड़ी सुरक्षा है। 5 चक्रों में 11 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। नेपाल दौरे से पहले पीएम मोदी ने फेसबुक पोस्ट किया और लिखा- मैं 11 से 12 मई तक दो दिनों के लिए नेपाल के दौरे पर रहूंगा। नेपाल के पीएम के निमंत्रण पर वहां जा रहा हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर नेपाल के साथ दोस्ताना जुड़ाव महसूस करता हूं। दोनों देशों ने एक साथ मिलकर पिछले कुछ सालों में कई द्विपक्षीय विकास परियोजनाओं को पूरा किया है। इस दौरे पर पीएम ओली और मुझे दोनों देशों की आपसी साझेदारी को और आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। काठमांडू के अलावा मैं जनकपुर और मुक्तिनाथ जाने का भी इंतजार कर रहा हूं।