¡Sorpréndeme!

Video:मंदिर से निकलते ही नवजोत सिंह सिद्धू पर सांड ने किया हमला, सुरक्षाकर्मियों ने यूं बचा ली जान

2018-05-10 2,201 Dailymotion

Punjab minister Navjot Sidhu escapes bull attack outside Amritsar temple


पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर आवारा सांड ने हमला कर दिया लेकिन सुरक्षाकर्मियों की फुर्ती की वजह से वो वक्त बाल-बाल बच गए। नवजोत सिंह सिद्धू और मीडिया कर्मियों पर एक आवारा सांड़ जा चढ़ा। इस में कई मीडिया कर्मी गिर गए और कइयों को मामूली चोटें भी आईं। सब से हैरानी की बात यह है के जब यह सब हुआ तब निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिधू के इलावा अमृतसर की निगम कमिश्नर सोनाली गिरी, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और डिप्टी कमिश्नर कमलदीप संघा भी वहां मौजूद थे।