¡Sorpréndeme!

महबूबा की अपील के तुरंत बाद आतंक का एक नया वीडियो

2018-05-10 0 Dailymotion

सेनाध्यक्ष की चेतावनी के बाद आतंक का एक नया वीडियो सामने आया है. एक तरफ जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती रमज़ान और अमरनाथ यात्रा के नाम पर केंद्र सरकार से एकतरफा संघर्ष विराम की अपील कर रही हैं तो दूसरी तरफ आतंकी घाटी में अपनी नापाक हरकतों को बढ़ाने में लगे हुए हैं. महबूबा की अपील के तुरंत बाद घाटी से आतंक का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक आतंकी, हिजबुल कमांडर सद्दाम पडर की मौत के बाद कह रहा है कि सद्दाम कश्मीर की आज़ादी की मुहिम का बाप था और उसके मारे जाने के बाद इस आज़ादी की महिम को धक्का लगा है. इसलिए आज़ादी की मुहिम को चलाने के लिए उसे हर घर से एक सद्दाम पाडर चाहिए.