¡Sorpréndeme!

लाइनमैन की मौत के बाद बिजली दफ्तर में शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

2018-05-09 270 Dailymotion

हल्दूचौड़ में बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त करने के दौरान करंट लगकर हुई लाइनमैन मौत से गुस्साए ग्रामीमों ने चंदन के शव को बिजली दफ्तर में रखकर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद उग्र भीड़ तहसील कार्यालय में पहुंची। जहां संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार के नेतृत्व में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर बैठक शुरू हुई।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-after-the-death-of-lineman-the-villagers-did-the-protest-by-placing-the-body-in-the-power-office-1947797.html