¡Sorpréndeme!

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज कुछ अलग अंदाज में नजर आए

2018-05-08 6 Dailymotion

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जोर आजमाने पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज कुछ अलग अंदाज में नजर आए..। बेलगाम में रैली के दौरान ओवैसी सिर पर टोपी नहीं बल्कि भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए...। आमतौर पर रैलियों के दौरान ओवैसी को शेरवानी और सिर पर टोपी पहने देखा जाता है..लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ अलग था..। आपको बतादें ओवैसी बेलगाम में JDS उम्मीदवार के समर्थन में रैली की और जनता से वोट मांगे..। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी पर भी ओवैसी ने निशाना साधा..।