¡Sorpréndeme!

Karan Acharya artist of viral Hanuman vector wants to copyright the image

2018-05-08 511 Dailymotion

पिछले कई दिनों से हनुमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, यह तस्वीर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि लोगों ने अपनी गाड़ियों के शीशे और बाइक के हेडलाइट कवर पर भी लगा रखा है। हनुमान की इस तस्वीर को कई लोग तो काफी पसंद कर रहे हैं तो कई लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-karan-acharya-artist-of-viral-hanuman-vector-wants-to-copyright-the-image-1945842.html