¡Sorpréndeme!

सिलेंडर से घर में लगी आग, दो बच्चों समेत पिता की जलकर मौत

2018-05-05 324 Dailymotion

Three killed in fire caught by cylinder in Bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देर रात सिलेंडर से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में पिता सहित दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक मृतक के लिए तीन-तीन लाख रुपए देने की घोषणा की है। गांव में हुए मौत से पूरा गांव सदमे में है।

बरेली के थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव लखमपुर में सिलेंडर से घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने बमुश्किल दरवाजा तोड़ घायलों को निकाला। सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी आने से पूर्व ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पा लिया।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और थाना पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान राजू नाम के व्यक्ति की मौत के साथ उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बरेली डीएम वीरेंदर सिंह ने प्रत्येक मरने वाले सदस्य को तीन-तीन लाख रुपए देने की घोषणा की है।