¡Sorpréndeme!

कन्नौज: डाल टूटकर दूल्हे के भाई पर गिरी, मौत के बाद नहीं हुई शादी

2018-05-04 2 Dailymotion

Brother of groom killed in Kannauj

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार की रात आंधी के दौरान एक पेड़ की डाल गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक बरात में दूल्हे के भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। इस घटना के कारण बरात लौट गई और विवाह नहीं हो सका।

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम तरींद में मिंटू अली की बेटी रुकसाना बानो का निकाह था। इसके लिए बरात ग्राम औंछा, थाना औंछा, मैनपुरी से पहुंची। स्वागत करने के लिए बराती जुट गए। इसके कुछ देर बाद अचानक तेज अंधड़ में साथ बारिश होने लगी। इससे टेंट के पास खड़े करीब पांच दशक पुराने नीम के पेड़ की डाल टूट कर गिर पड़ी। उसकी चपेट में आए दूल्हे के 15 वर्षीय भाई मोनिस पुत्र पप्पू अली की दब कर मौत हो गई। इसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें चार गंभीर हैं।