¡Sorpréndeme!

भारत में राजौरी से 350 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में PAK, तैनात किए मुजाहिद रेजिमेंट

2018-05-03 23 Dailymotion

सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से बौखलाया पाकिस्तान. PoK में राजौरी के सामने फॉरवर्ड डिफेंस को मजबूत किया. एयर डिफेंस गन, 102 MM मोर्टार की तैनाती की है. ‘642 मुजाहिद बटालियन’ को भी तैनात किया. 3 जगहों पर ‘642 मुजाहिद बटालियन’ तैनात किया गया है. ये बटालियन घुसपैठ के लिए कवर फायरिंग करता है. राजौरी सेक्टर के सामने 4 बड़े लॉन्चिंग पैड बनाय.