¡Sorpréndeme!

मथुरा में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या

2018-05-02 1,407 Dailymotion

Lover couple shot dead in Mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग बिरादरी के युवक और युवती की बुधवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों में प्रेम संबंध बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के कदम्ब बिहार कॉलोनी की है। एक युवक और युवती की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि नत्थी राम की बेटी बबिता (20) बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और पुलिस सेवा में जाने के लिए कोचिंग कर रही थी। वहीं युवक दिनेश (22) पुत्र भगवान सिंह कालोनी में करीब 5 साल से अपनी बुआ के यहां रह रहा था।