उपाय- बरगद का हरा पत्ता लेकर उस पर लाल चंदन को गंगा जल में घिसकर जिससे अफेयर चल रहा उसका नाम लिखे. इसके बाद पत्ते पर लाल गुलाब की पत्तियां रख दें और इन सबको बारीक पीस लें। जिसका नाम लिखा है, उसके नाम में जितने अक्षर हैं, इस बारीक बुरादे की उतनी ही गोलियां बना लें। रोजाना एक गोली नियम से उसके घर के मेन गेट पर फेंक दें। जल्दी ही दोनों के बीच लड़ाई दूर होगी. पार्टनर का अफेयर समाप्त होगा.