¡Sorpréndeme!

ई-रिक्शा को छूते ही हुई मासूम की मौत, रिक्शा में था करंट

2018-04-28 121 Dailymotion

A child died after touching E rickshaw

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में खेलते समय बच्चे ने चार्जिग हो रहे ई-रिक्शा को पकड़ लिया तो वह रिक्शे में फैले करंट की चपेट में आ गया। घटना में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिक्शा चालक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कालोनी के ब्लाक 87 में अतीक अपने परिवार के साथ रहता है। वहीं, ब्लाक 86 में कुछ ई-रिक्शा चालक बैट्री चार्जिग के लिए रिक्शा लेकर आते हैं। अतीक का दो वर्षीय पुत्र आशिक घर के बाहर खेल रहा था। किसी प्रकार वह रिक्शे के पास पहुंच गया और चार्जिग में लगे रिक्शे को पकड़ लिया। इस दौरान उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गया।