¡Sorpréndeme!

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का केस

2018-04-27 139 Dailymotion

Bollywood singer Kanika Kapoor booked in Aligarh for fraud

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की नुमाइश में तय कार्यक्रम में न आने व एडवांस न लौटाने पर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के विरुद्ध मुकदमा हो गया है। इवेंट मैनेजर ने उनकी मैनेजर व एजेंट को भी 24.74 लाख रुपये की धोखाधड़ी में नामजद किया है। आरोप यह भी लगाए हैं कि विरोध करने पर कनिका ने उन्हें जान से मारने व मुंबई आने पर जेल में डलवाने की धमकी भी दी।

प्रकरण में कनिका कपूर, श्रुति निवासी प्लॉट- बी 27 कॉमर्शियल सेंटर द्वितीय तल निकट मौर्या हाउस अंधेरी लिंक रोड, नवी मुंबई और एजेंट संतोष मिजगर निवासी स्टार क्राफ्ट मनोरंजन प्रा०लि० नवी मुंबई के विरुद्ध धारा-420, 406 व 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित मनोज शर्मा ने एक ऑडियो और वीडियो भी प्रोवाइड कराई है जिनमें कनिका कपूर अलीगढ़ आने के लिए लोगों से अपील कर रही है, तो वहीं मनोज से बातें हो रही है।