¡Sorpréndeme!

Asaram rape case verdict: आसाराम के 14 वकीलों की फौज से टकराकर सिर्फ दो वकीलों ने दिलाया पीड़िता को इंसाफ

2018-04-25 1 Dailymotion

आसाराम पर आरोप इतने गंभीर थे और सबूत इतने मजबूत कि 14 वकीलों की उसकी फौज, दो सरकारी वकीलों के आगे टिक नहीं पाई। कम सजा के लिए आसाराम ने कोर्ट में खूब ड्रामा भी किया. जज से रहम की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हताश होकर आसाराम बोला- अब जैसी ऊपर वाले की मर्जी.