¡Sorpréndeme!

आसाराम को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद पीड़िता के पिता ने क्या कहा?

2018-04-25 346 Dailymotion

Asaram convicted here is what victim father said after the decision. Father say we are happy with court verdict.

नाबालिग संग रेप मामले में आज कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए आसाराम को दोषी करार दिया है। पांच साल पुराने इस मामले में कोर्ट ने आसाराम समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया गया है, जबकि प्रकाश और शिवा को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ितात के पिता ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमे आखिरकार इंसाफ मिला है। मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देगी।