¡Sorpréndeme!

महोबा में हिरासत से भागा सिपाही, कोतवाल और दरोगा सस्पेंड

2018-04-24 214 Dailymotion

महोबा में महिला को कुचलने वाला सिपाही पुलिस हिरासत से भाग निकला, एसपी ने कुलपहाड़ इंस्पेक्टर मधुसूदन शुक्ला और दरोगा राजा दुबे को सस्पेंड कर दिया। महिला की मौत के बाद महोबा में भारी बवाल हुआ था। भीड़ ने पथराव के साथ पुलिस से हाथापाई की थी। बवाल के बाद एक दरोगा और सिपाही बंशगोपाल शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया था, मंगलवार को दोनों को जेल भेजा जाना था लेकिन सिपाही रफूचक्कर हो गया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-separate-soldiers-fleeing-in-mahoba-darooga-suspended-1921735.html



Mahoba, Custody, Part, Sep, Kotwal, Dago, Suspend,महोबा, हिरासत, भागा, सिपाही, कोतवाल, दरोगा, सस्पेंड,Hindi News, News in Hindi, Hindustan, हिन्दुस्तान