¡Sorpréndeme!

बिजली विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी, हाईटेशन लाइन गिरने से 200 बीघा फसल खाक

2018-04-24 37 Dailymotion

etawah hightension line falls on 200 bigha crop burnt

उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के सुजीपुरा और घमुरिया में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई। तार गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की लगभग 200 बीघा फसल जलकर राख हो गई। सुजीपुरा में दमकल की गाड़ी पूरी तरह आग न बुझाकर घमुरिया में लगी आग को बुझाने जाने लगी ,तो ग्रामीणों ने दमकल गाड़ी एवं पुलिस टीम पर पथराव कर हमला बोल दिया। आक्रोशित लोगों ने दमकल गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले में तीन दमकल पुलिस कर्मी घायल हो गए।