¡Sorpréndeme!

यूपी पुलिस का कारनामा, असली मनोज की बजाय बेगुनाह मनोज को भेजा जेल

2018-04-24 1 Dailymotion

UP police sent innocent Manoj to jail in Bareilly

बरेली। वाह री यूपी पुलिस ! वाहवाही लूटने के लिए योगी की पुलिस इन दिनों काफी चर्चा में है कभी फ़र्ज़ी एनकाउंटर के मामले में तो कभी किसी बेगुनाह को जेल भेजने के मामले में | पुलिस के इन कारनामो से योगी सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है | लगातार सरकार विपक्ष के निशाने पर है | ताजा मामला स्मार्ट सिटी बरेली का है जहाँ पुलिस ने लूट और डकैती के आरोप में एक बेगुनाह को जेल भेज दिया। आठ महीने से एक बेगुनाह में जेल में बंद होने की वजह से उसके घर की आर्थिक स्थति बिगड़ गई है और बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है।

एसएसपी ऑफिस में बेगुनाह मनोज की बीवी शशि ने आपबीती बताई। शशि के पति मनोज कुमार को आठ महीने पहले इज़्ज़तनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया | बाद में जाँच में पता चला जिस मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है वो बेगुनाह है जबकि असली मनोज कश्यप खुले आसमान में घूम रहा है | ये बात पुलिस को तब पता चली जब जेल में बंद मनोज कश्यप के गैंग के अन्य साथियों ने बेगुनाह मनोज को जेल में पहचानने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया था तब उस वक्त भी मनोज और उसका परिवार पुलिस को बताता रहा कि उसका कोई कसूर नहीं है। परिवार वाले पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पुलिस वालों ने उनकी एक न सुनी। आठ महीने से मनोज की पत्नी अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रही है और इंसाफ की मांग कर रही है।