¡Sorpréndeme!

Indian Premier League 2018: विराट कोहली का क्लोन 'बागी', टीमें मैदान छोड़कर भागी

2018-04-23 9 Dailymotion

कोहली का क्लोन बागी हो गया है. विराट की तरह सॉलिड बॉडी बना रहा है. कोहली से भी खौफनाक रूप में मैदान पर कहर मचा रहा है. जर्सी का रंग क्या बदला. कोहली का सबसे बड़ा भक्त. अब टीम इँडिया के कप्तान के ही खिलाफ ही खड़ा हो गया. बगावत की ये कहानी उस अदावत से शुरु होती है. जिसने आईपीएल 2018 में लोकेश राहुल से घर यानी बेंगुलरु छीना. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का कैंप छोड़. पंजाब में डेरा बनाने के लिए मजबूर कर दिया. तभी तो किंग्स इलेवन में आते ही कोहली का ये क्लोन. आरसीबी के मंत्र तक को कॉपी कर. पंजाब की जर्सी में कैमरे पर दोहरा रहा है.