Meerut SP city slaps young man
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बंगला नंबर 210 बी आरआर मॉल की दुकानों को सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण से पहले पुलिस-प्रशासन ने रात भर तैयारी की। ध्वस्ती करण का विरोध कर रहे कई व्यापारियों पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। बता दें कि प्रशासन ने सोमवार को पूरे इलाके को सील कर दिया था और आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इस दौरान एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने लोगों से अभद्रता की और एक युवक की पिटाई भी कर दी थी। जिसके बाद एसपी सिटी का तबादला लखनऊ हो गया।