¡Sorpréndeme!

महज़ दो महीने के इस मासूम को उसी के जल्लाद पिता ने जिस बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला

2018-04-22 0 Dailymotion

महज़ दो महीने के इस मासूम को उसी के जल्लाद पिता ने जिस बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला..ये सुनकर किसी भी इंसान का खून खौल उठेगा..। इस फूल से बच्चे का नाम वंश है...जिसे उसके पिता ने पहले सिगरेट से दागा...और फिर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला । रूह कंपा देने वाली ये वारदात दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की है.. जहां एक नाबालिग पिता ने बच्चे को इस लिए मौत के घाट उतार दिया..क्योंकि उसे शक था कि वो बच्चा उसका नहीं है.