क्या घर में सुख नहीं है. रोज़ सुबह घर में बनने वाली रोटियों में से पहली 3 रोटियां गाय, कुत्ते और कौए के लिए निकाल कर उन्हें घी और हल्कामीठा (चीनी) लगाकर उन्हें खिलाएँ या किसी से भेज कर खिलवाए.