क्या कोई लोन लिया है जिसका ब्याज आपको लगातार परेशान कर रहा है. सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं। कर्जा मुक्ति मन्त्र भी जान लीजिए जिसका जप करना है. “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”.