¡Sorpréndeme!

VIDEO: हेलमेट नहीं होने पर युवक को रोका तो लेडी कांस्‍टेबल से बीच सड़क की बदसलूकी, मारापीटा

2018-04-18 379 Dailymotion

Watch Video: Two bike-borne men misbehave with and thrash a woman traffic constable in Rajasthan's Jhunjhunu

जयपुर। राजस्‍थान के झुंझुनू में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर के गांधी चौक पर बाइक सवार दो युवको ने ट्रैफिक की महिला सिपाही के साथ बदसलूकी की और मारपीट भी। घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है। हालांकि वहां खड़े लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। महिला कांस्‍टेबल बाइक सवार युवकों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए रोका था। जानकारी के मुताबिक महिला कांस्‍टेबल परमेश्वरी गांधी चौक पर तैनात थीं। शाम करीब 4 बजे राजेश जाट और रितेश महाजन बाइक पर आए।