आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। जिस नाम और चेहरे पर आरोप लगाकर कांग्रेस के नेताओं ने भगवा आतंक का हौव्वा खड़ा किया था, उसे अदालत ने हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में भी बरी कर दिया है..। हम बात कर रहे हैं स्वामी असीमानंद की, जिन्हें अजमेर शरीफ ब्लास्ट मामले में पहले ही बरी किया जा चुका है..। समझौता ब्लास्ट केस में असीमानंद जमानत पर हैं..। यूपीए सरकार के दौरान असीमानंद समेत जितने लोगों पर सीबीआई और एनआईए की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल हुई, वो सभी बरी कैसे हो गए..? क्या भगवा आतंकवाद कांग्रेस का झूठा सियासी एजेंडा था.., आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.