Husband kills his wife burnt alive
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नवविवाहिता को दहेज के लोभियों ने जिंदा जला दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ौसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 90 प्रतिशत जल चुकी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर के पनकी इलाके के रहने वाले राम चन्द्र शुक्ला ने अपनी इकलौती भतीजी प्रिया की शादी बड़ी धूम धाम से कानपुर के ही दबौली में रहने वाले प्रदीप त्रिपाठी से की थी। प्रदीप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि प्रिया और प्रदीप की शादी 10 जुलाई 2016 में हुई थी।