¡Sorpréndeme!

अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले युवक को रौंदते हुए निकल गई गाड़ी

2018-04-12 202 Dailymotion

hardoi man died in road accident during distributing his marriage card

मामला सुरसा थाना क्षेत्र के देहपुरवा निवासी भूधलाल का 22 वर्षीय पुत्र नीरज का विवाह हरियावां थाना क्षेत्र निवासी रमेश कुमार वर्मा की पुत्री पूजा के साथ तय था। जिसकी बारात 26 अप्रैल को जानी थी। पूरे परिवार में नई बहू आने की तैयारी जोरों पर थी लेकिन किस्मत को कहां मंजूर था। नीरज अपनी बुआ के घर से निमंत्रण देने के बाद वापस घर लौट रहा था तभी सीतापुर हरदोई राजमार्ग पर जनसरी मोड़ के पास नीरज की एक तेज रफ्तार से जा रही पिकअप से भिंड़त हो गई। जिससे नीरज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक नमौत हो गई। इस बात की सूचना जैसे ही दोनों परिवारों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।